ABOUT US
उद्यमियों, दानदाताओं की भूमि शेखावाटी क्षेत्र के सीकर नगर मुख्यालय से 5 कि. मी. की दूरी पर हरित वृक्षावली व हर्ष पहाड़ के सन्निकट बहुत ही सुरम्य स्वास्थ्यप्रद वातावरण मे अवस्थित 415 शैयाओ वाले इस क्षय चिकित्सालय “श्री कल्याण आरोग्य सदन बजाजग्राम” साँवली सीकर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के कर कमलों द्वारा दिनांक 15 नवंबर, 1964 को संपन्न हुआ |
OUR GUARANTEE
श्री बद्री नारायण सोडानी जिन्होने श्री कल्याण आरोग्य सदन की स्थापना से लेकर इसके विकास पर पूरा जीवन समर्पित कर दिया ताकि हर एक निर्धन ओर पीड़ित की मदद हो सके |
श्री बद्री नारायण सोडानी ने सन् 1944 से शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन शुरू किया था पूरे सीकर शहर मे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ग़रीब ओर पीड़ितो को राहत मिल सकें, लेकिन जब उन्हे पता चला की पीड़ितों मे अधिक संख्या मे क्षय रोग से ग्रसित पीड़ित आ रहे हैं ओर हमारे शिविर के डॉक्टर उन मरीजों से यह कहते की आपका ईलाज यहाँ नही हो सकता उन्हे इसके लिए कही ओर जाना पड़ेगा तो श्री बद्री नारायण जी सोडानी ने सोचा की क्यूना यही सीकर मे एक क्षय अस्पताल बन जाए तो लोगो को यहाँ वहाँ भटकना नही पड़े |
ओर इस विचार को उन्होने एक दिन सीकर के राव राजा श्री कल्याणसिंह जी के सामने रखा ओर चिकत्सालय के लिए सीकर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित साँवली कोठी ओर कुछ ज़मीन की माँग की, जिसके लिए उन्होने अपनी स्वीक्रती प्रदान कर दी |
ओर इस तरह शहर के प्रमुख व्यक्तियों की सलाह से एक संस्था बनाई गई जिसका नाम “श्री कल्याण आरोग्य सदन” रखा गया ओर उसे 06 जनवरी, 1958 को सोसायटी एक्ट के अंतर्गत रेजिस्टर करवा लिया गया |
श्री बद्री नारायण सोडानी ने मंत्री का पद भर संभाला ओर श्री भागीरथ कनोडीया ने अध्यक्ष भार संभाला |
उस समय केवल 68 रुपये ही श्री बद्री नारायण सोडानी के पास थे | लेकिन ज्यों ज्यों भवन निर्माण कार्य बढ़ता गया त्यों त्यों उदारमान दाताओं से सहयोग मिलता गया |
श्री बद्री नारायण सोडानी ने अपनी एक परोपकारी सोच को अपने कर्मो के माध्यम से साकार कर दिखाया | ओर इस सेवा संस्थान की नींव रख कर भरपूर प्रयास किया ताकि आने वाले वक्त मे किसी भी क्षय रोगी को या किसी अन्य बीमार, ग़रीब, पीड़ित को किसी भी अभाव मे दर दर भटकना ना पड़े ओर उसकी नि:शुल्क सहायता हो जाएँ |
समयानुसार हर एक व्यक्ति इस सेवा संस्थान से जुड़ता गया ओर श्री बद्री नारायण सोडानी के द्वारा शुरू किया गया काम आगे बढ़ाने मे अपने तन मन से जुड़ता गया |
TESTIMONIALS
यहा के डॉक्टरों तथा संचालकों मे एसी भावना होनी चाहिए की वास्तव मे इससे ग़रीब जनता को राहत मिलें |
इस असाधारण जन कल्याण योजना की संपूर्ति के लिए प्रचुर जन सहयोग प्राप्त होना चाहिए | यह कोई आश्चर्य की बात नही है बल्कि मेरा अभिमत तो यह है की इस तरह के कार्यों मे संलग्न जनसेवकों को तो सम्मानित किया जाना चाहिए |
How Exciting to find such an institute in Sikar. I was impressed by the professionalism of the people involved and by the modern technology has been integrated into the rural area. The whole hospital was very clean and hygienic.
WORK & PROJECTS
चिकित्सालय मे समय समय पर भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियों के शिविर आयोजित होते रहें हैं जैसे पोलियों स्क्रीनिंग, सर्जिकल, नेत्र चिकित्सा-लेन्स प्रत्यारोपण, दन्त व अन्य बीमारियों की चिकित्सा आदि | सम्प्रति शिविरों के आयोंजन के साथ-साथ नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर भी प्रति माह आयोजित हो रहे हैं |
OFFICE LINE
01572274879
EMERGENCY
01572274460
WORKING HOURS
9:00am – 5:00pm
OFFICE LINE
01572274879
EMERGENCY
01572274460
WORKING HOURS
Get Social